Hansda star into jsa a division final : हांसदा स्टार ए डिवीजन लीग के फाइनल में

जमशेदपुर. हांसदा स्टार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | September 3, 2025 8:14 PM

जमशेदपुर. हांसदा स्टार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में पहुंच गयी है. बुधवार को आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले सेमीफाइनल में हांसदा स्टार की टीम ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 3-1 गोल से हराया. मैच के चौथे मिनट में ही मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम ने अमन कुमार की गोल की मदद से बढ़त हासिल कर लिया. इसके बाद हांसदा स्टार ने काउंटर अटैक किया और मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत की. 13 व 25वें मिनट में जोसेफ मुर्मू ने लगातार दो गोल दागकर हांसदा स्टार को मुकाबले में 2-1 की बढ़त दिला दी. हाफ टाईम से पांच मिनट पहले 40वें मिनट में नायकी मरांडी ने एक शानदार गोल करते हुए हांसदा स्टार को मुकाबले में 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी. दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार चार सितंबर को अर्बन सर्विसेज और स्माइल क्लब के बीच खेला जायेगा. यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है