झारखंड के सरकारी स्कूलों के टाइम-टेबल में होगा बदलाव, 10 अप्रैल को बैठक के बाद होगा फैसला

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा सचिव से मिला. शिक्षा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आदर्श दिनचर्या में संघ के सदस्यों के साथ 10 अप्रैल को एक बार फिर बैठक कर आवश्यक संशोधन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | March 29, 2023 4:21 AM

जमशेदपुर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा सचिव से मिला. इस दौरान विभाग द्वारा निर्गत आदर्श दिनचर्या में विद्यालय की समय सारिणी 8:45 से 4:00 बजे एवं ग्रीष्मकालीन 6:45 से 2:00 बजे तक किए जाने का विरोध करते हुए विद्यालय संचालन पूर्व की भांति 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जबकि ग्रीष्मकालीन में 6:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा शनिवार को हाफ डे विद्यालय संचालन संबंधी आदेश देने की मांग की.

शिक्षा सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा सचिव से मिला. इस दौरान बताया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक जमशेदपुर के पत्रांक 978 दिनांक 23-04- 2020 के द्वारा वर्ष 1986 से प्राप्त शहरी क्षेत्र का वाई श्रेणी का मकान किराया भत्ता अवरुद्ध किया गया है, जबकि उसी विद्यालय क्षेत्र में पदस्थापित अन्य विभाग के कर्मचारियों को जमशेदपुर शहर के समतुल्य वाई श्रेणी के मकान किराया भत्ता का भुगतान किया जा रहा है. संघ ने विभाग से विद्यालय के शिक्षकों को शहरी क्षेत्र व वाई श्रेणी का मकान किराया भत्ता देने की मांग की.

Also Read: Chaiti Chhath Puja 2023: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ संपन्न, ऐसी थी छठ की छटा

10 अप्रैल को होगी बैठक

शिक्षा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आदर्श दिनचर्या में संघ के सदस्यों के साथ 10 अप्रैल को एक बार फिर बैठक कर आवश्यक संशोधन किया जायेगा. इसी परिप्रेक्ष्य में आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक राज्यस्तरीय बैठक दिनांक नौ अप्रैल को रांची संघ भवन में आयोजित की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जमशेदपुर वन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण, शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा , प्रदीप राय समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version