Jamshedpur News : लगातार डिरेल हो रही मालगाड़ियां, नहीं उठाये गये कोई ठोस कदम
हाल के दिनों में मालगाड़ियों के डिरेलमेंट की घटनाएं बढ़ गयी है. अकेले दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में सिर्फ 6 माह में दस डिरेलमेंट और हादसे हो चुके हैं.
6 माह में हो चुके हैं छोटे-बड़े दस हादसे, नहीं हुई कोई बड़ी कार्रवाई
Jamshedpur (Brajesh Singh) :
हाल के दिनों में मालगाड़ियों के डिरेलमेंट की घटनाएं बढ़ गयी है. अकेले दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में सिर्फ 6 माह में दस डिरेलमेंट और हादसे हो चुके हैं. इसको रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किये गये हैं. इसकी कई सारी वजहें हैं. हर घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों द्वारा यह दावा किया जाता है कि रेल हादसों पर लगाम लगाया जायेगा. इसको लेकर जांच की जायेगी, लेकिन पिछले छह माह में इस तरह के मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. रेलवे की ओर से हादसे को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. शायद रेलवे बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. हालात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सिर्फ 6 माह में छोटे-बड़े दस हादसे हो चुके हैं, जो चिंता बढ़ाती है.मालगाड़ी की स्पीड बढ़ाने, यात्री गाड़ी रोककर मालगाड़ी का परिचालन कराने का आरोप
हाल के दिनों में ट्रेनों के लेटलतीफी की शिकायतें बढ़ी है. मालगाड़ी की स्पीड बढ़ाने के कारण भी हादसे हुए हैं. खास तौर पर मालगाड़ियों को पास कराने की हड़बड़ी और समय आधारित मालगाड़ी का मूवमेंट होने से परेशानी ज्यादा बढ़ रही है और लगातार हादसे हो रहे हैं.
रेलवे दोषियों पर कार्रवाई कर रहा है, कारणों की जांच हो रही है : सीनियर डीसीएम
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि रेलवे अपने स्तर से सभी हादसों की जांच करता है. उस पर कार्रवाई भी होती है. क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है. कई कर्मचारियों पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई भी की गयी है. आगे जांच जारी है. कहां सुधार की गुंजाइश है, उसको टेकअप किया जा रहा है और कार्रवाई भी हो रही है.कब कब हुए हादसे
10 जून-गुंडा विहार में मालगाड़ी बेपटरी हुई, कई ट्रेनें चांडिल स्टेशन पर फंसी12 जुलाई : चक्रधरपुर रेल मंडल के बीरमित्रापुर में मालगाड़ी की 1 बोगी बेपटरी हो गयी. 17 जुलाई – मुर्गा महादेव के पास मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हुई, जिसमें पुरी-बड़बिल समेत कई ट्रेनें फंस गयी थी. एक ही मालगाड़ी दो बार हादसे का शिकार हो गयी.9 अगस्त – आद्रा रेल मंडल के चांडिल के पास मालगाड़ी हादसे के कारण चक्रधरपुर-आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गयी.
22 अगस्त – चांडिल-पुरुलिया रेल लाइन पर मालगाड़ी का कपलिंग टूटा था, मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गयी थी. वंदेभारत हादसे का शिकार होते-होते बच गयी थी.28 अगस्त – चक्रधरपुर रेल मंडल में बंडामुंडा केपी केबिन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गयी. ट्रेन का परिचालन प्रभावित हो गया था.
5 सितंबर – चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास यार्ड की लाइन नंबर-7 पर खड़े पांच डिब्बों को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक मैनेजर घायल हो गये थे.4 अक्तूबर – आसनबनी-गोविंदपुर के बीच मालगाड़ी फंस गयी. बताया गया कि अत्यधिक वजन के कारण मालगाड़ी लोड नहीं ले पायी, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
24 अक्तूबर – जरुली के पास मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गयी. जिससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.29 अक्तूबर – हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोवां स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
