Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर पैदल मार्ग पर खड़ी हुई मालगाड़ी, साढ़े तीन घंटे परेशान रहे यात्री
Jamshedpur News : सिग्नल न मिलने के कारण सोमवार दोपहर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से अन्य प्लेटफॉर्मों की ओर जाने वाला पैदल मार्ग घंटों तक अवरुद्ध रहा.
Jamshedpur News :
सिग्नल न मिलने के कारण सोमवार दोपहर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से अन्य प्लेटफॉर्मों की ओर जाने वाला पैदल मार्ग घंटों तक अवरुद्ध रहा. मालगाड़ी को पैदल मार्ग के बीच में खड़ा कर दिये जाने से लगभग 3:30 घंटे तक यात्रियों के साथ-साथ पार्सल व खानपान सामग्री के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो गयी. स्थिति तब और विकट हो गयी, जब एक महिला यात्री को व्हीलचेयर के सहारे पुरी हावड़ा पैसेंजर ट्रेन तक पहुंचाना था. मालगाड़ी खड़ी होने से प्लेटफॉर्म नंबर एक से सीधा रास्ता बंद हो गया. मजबूरन कुली को महिला यात्री को एस्केलेटर के जरिए फुट ओवरब्रिज तक ले जाकर फिर लिफ्ट से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतारना पड़ा. इस दौरान कुली को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे बरकाकाना और गुवा पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास खड़ा किया गया. लेकिन इंजन ठीक पैदल मार्ग के बीच में रुक गया. इसके चलते दोपहर से शाम लगभग 5:45 बजे तक प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 और 4 की ओर जाने का रास्ता पूरी तरह बाधित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
