Jamshedpur News : गोलमुरी : कपड़ा के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Jamshedpur News : गोलमुरी हिन्दू लाइन स्थित भारत रेडिमेड हॉलसेल के कपड़ा के गोदाम में मंगलवार की तड़के आग लग गयी.

By RAJESH SINGH | November 12, 2025 12:53 AM

दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

साजिश के तहत गोदाम में आग लगाने की आशंका

Jamshedpur News :

गोलमुरी हिन्दू लाइन स्थित भारत रेडिमेड हॉलसेल के कपड़ा के गोदाम में मंगलवार की तड़के आग लग गयी. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो दुकान से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी गोदाम मालिक कपाली निवासी मो. नेहाल को दी. जानकारी मिलने पर मो. नेहाल समेत परिजन पहुंचे, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी झारखंड अग्निशमन को दी.

दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकानदार मो. नेहाल के अनुसार संभवत: किसी ने साजिश के तहत गोदाम में आ लगा दी है. आग लगने से 15 ले 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि देर रात दो युवक को गोदाम के पास घूमते हुए देखा गया था. पुलिस उनका पता लगाये. नेहाल के अनुसार उनका साकची में कपड़ा की दुकान है, जबकि गोलमुरी में गोदाम है. पूर्व में वे गोलमुरी में रहते थे. वर्तमान में कपाली में रह रहे हैं. जानकारी मिलने पर गोलमुरी थाना की पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है