Jamshedpur News : गोलमुरी : महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छीना पर्स
Jamshedpur News : गोलमुरी थानांतर्गत टिनप्लेट पेट्रोल पंप के पास खड़ी महिला तारा दूबे से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली. घटना मंगलवार शाम की है.
Jamshedpur News :
गोलमुरी थानांतर्गत टिनप्लेट पेट्रोल पंप के पास खड़ी महिला तारा दूबे से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली. घटना मंगलवार शाम की है. घटना के संबंध में तारा दूबे ने गोलमुरी थाना में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तारा नामदा बस्ती की रहने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी. उसी दौरान बाइक से दो युवक आये और उसके हाथ से पर्स छीनकर मौके से फरार हो गये. जब तक महिला ने हल्ला मचाया, दोनों काफी दूर चले गये थे. महिला ने बताया कि उसके पर्स में 15 हजार रुपये, फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई दस्तावेज और मकान की चाबी भी थी. पुलिस ने बताया कि छिनतई करने वाले युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
