Jamshedpur News : घोड़ाबांधा : सेवानिवृत्त शिक्षिका से पर्स छिनतई मामले में दो हिरासत में, जल्द होगा खुलासा
Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में सेवानिवृत्त शिक्षिका रीता दत्ता से 54 हजार रुपये से भरे पर्स की छिनतई मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
महिला के पर्स में थे 54 हजार रुपये, मोबाइल, आधार-पैन कार्ड सहित अन्य कागजात
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में सेवानिवृत्त शिक्षिका रीता दत्ता से 54 हजार रुपये से भरे पर्स की छिनतई मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बदमाश की पहचान से संबंधित अहम सुराग मिले हैं. संभावना है कि बुधवार तक मामले का खुलासा हो जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार दोपहर 73 वर्षीय रीता दत्ता जब अपने घर अपना आंगन अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचीं, तभी बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गया. पर्स बचाने की कोशिश में बदमाशों ने उनका हाथ मोड़ दिया, जिससे उन्हें चोट भी आयी है. पर्स में 54 हजार रुपये नकदी के अलावा मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे. घटना के बाद शिक्षिका ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगायी, लेकिन आसपास से कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. बाद में उन्होंने गोविंदपुर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत की. पुलिस अब मामले के शीघ्र उद्भेदन का दावा कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
