Jamshedpur News : घोड़ाबांधा : सेवानिवृत्त शिक्षिका से पर्स छिनतई मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में सेवानिवृत्त शिक्षिका रीता दत्ता से 54 हजार रुपये से भरे पर्स की छिनतई के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJESH SINGH | November 14, 2025 12:53 AM

आरोपी के पास से पर्स, नकद और बाइक बरामद

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में सेवानिवृत्त शिक्षिका रीता दत्ता से 54 हजार रुपये से भरे पर्स की छिनतई के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम त्रिलोक कुमार ठाकुर है. वह बिरसानगर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 40 हजार रुपये, पर्स, कागजात और अपराध के दौरान प्रयुक्त बाइक जब्त की है. पुलिस उसके साथी के बारे में भी पता लगा चुकी है. गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. 11 अक्तूबर को चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक सवार युवक भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. छानबीन के दौरान उसके पास से 38 हजार रुपये मिले. पूछे जाने पर उसने बताया कि वह अपना आंगन सोसाइटी घोड़ाबांधा के पास से एक महिला से पर्स की छिनतई किया था. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने लुआबासा ब्रिज के नीचे से महिला का पर्स और छिनतई के दौरान प्रयोग में लायी गयी बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. आरोपी त्रिलोक ठाकुर के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में भी केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है