Jamshedpur News : घोड़ाबांधा : सेवानिवृत्त शिक्षिका से बैग की छिनतई, चिल्लाने के बाद भी मदद को कोई नहीं आया

Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा में सोमवार को टेंपो में सवार सेवानिवृत्त शिक्षिका रीता दत्ता के हाथ से बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर फरार हो गया.

By RAJESH SINGH | November 11, 2025 1:15 AM

बैग में थे 54 हजार रुपये, मोबाइल, आधार, पैन कार्ड व अन्य कागजात

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा में सोमवार को टेंपो में सवार सेवानिवृत्त शिक्षिका रीता दत्ता के हाथ से बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर फरार हो गया. 73 वर्षीय रीता दत्ता ने बैग को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाश उनकी हाथ मोड़ बैग छीनकर फरार हो गये. घटना रविवार की दोपहर 1:35 बजे की है. रीता दत्ता काफी चिल्लायी, लेकिन कोई उनकी मदद को सामने नहीं आया. इस घटना में रीता दत्ता की बांह में भी चोट लगी है. घटना घोड़ाबांधा स्थित अपना आंगन अपार्टमेंट के गेट के पास घटी. पीड़िता रीता दत्ता अपना आंगन अपार्टमेंट में ही रहती हैं. घायल रीता दत्ता टाटा कमिंसकर्मी व गायक पार्थ सारथी दत्ता की मां हैं. इस संबंध में रीता दत्ता ने गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत की है. घायल रीता दत्ता घोड़ाबांधा स्थित सरकारी विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं.

अपार्टमेंट के सामने ही बदमाश ने घटना को दिया अंजाम

रीता दत्ता के अनुसार उन्होंने बैंक से 50 हजार रुपये निकाला था. इसके अलावा पर्स में चार हजार रुपये पहले से थे. सोमवार को वह टेंपो से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घर के पास स्थित प्रज्ञा केंद्र में लाइफ सर्टिफिकेट बनाने टेंपो से गयी थी. प्रज्ञा केंद्र में भीड़ थी. वहीं, इंटरनेट भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. जिसके कारण वह टेंपो से घर लौट रहीं थी. इसी दौरान अपार्टमेंट के गेट के सामने ही बाइक सवार बदमाश ने हाथ से बैग छीन लिया. मैं काफी चिल्लायी, लेकिन कोई मदद को नहीं आया. अगर कोई व्यक्ति मेरी मदद करता, तो शायद बदमाश पकड़ा जाता. बाइक पर एक ही युवक सवार था. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक चालक मनपीटा की ओर भाग गया. घायल रीता दत्ता के अनुसार बैग छीनने के दौरान बदमाश ने मेरा हाथ मोड़ दिया. जिससे मेरे हाथ में काफी दर्द है.

पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

रीता दत्ता ने बताया कि बेटे की तबीयत खराब है. जिसके कारण वह पिछले चार माह से ड्यूटी नहीं जा पा रहा है. सोमवार को बेटा व बहू टीएमएच गये थे. इसी दौरान घटना घटी. इधर, शिकायत मिलने पर गोविंदपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है