Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव : पारदर्शिता, निष्पक्षता और विधिसम्मत संचालन पर जोर

Jamshedpur News : घाटशिला अनुमंडल सभागार में शनिवार को विधानसभा उपचुनाव में शामिल सभी उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

By RAJESH SINGH | October 26, 2025 1:37 AM

घाटशिला में उम्मीदवारों व अभिकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

Jamshedpur News :

घाटशिला अनुमंडल सभागार में शनिवार को विधानसभा उपचुनाव में शामिल सभी उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी गयी, ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया शांति, सुव्यवस्था और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास, पुलिस प्रेक्षक गजराव भूपल, व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पांडेय ने संबोधित किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, चुनाव प्रचार के दौरान पालन किये जाने वाले नियमों तथा उल्लंघन की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी गयी. साथ ही सी विजिल एप के माध्यम से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने की प्रक्रिया, उसके निस्तारण की समय-सीमा तथा मॉनिटरिंग व्यवस्था से अवगत कराया गया. व्यय से संबंधित दिशा-निर्देश में चुनाव व्यय की सीमा, लेखा संधारण की प्रक्रिया, व्यय लेखा प्रस्तुत करने के नियम तथा व्यय प्रेक्षक की भूमिका की जानकारी दी गयी. साथ ही मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा मीडिया विज्ञापन के अनुमोदन की प्रक्रिया, पेड न्यूज की पहचान और रोकथाम से जुड़ी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षणार्थियों को मतदान दिवस पर प्रयुक्त फॉर्म 17 सी के महत्व, मतदान केंद्र पर मतगणना एवं रिकॉर्डिंग प्रक्रिया में इसकी भूमिका की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है