Jamshedpur News : गंगाधर मुंडा बने मुंडा समाज मानगो शाखा के अध्यक्ष

Jamshedpur News : आदिवासी मुंडा समाज मानगो शाखा के अध्यक्ष पद का सोमवार को चुनाव कराया गया. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गंगाधर मुंडा और देवराज मुंडा ने दावेदारी की थी.

By RAJESH SINGH | July 22, 2025 1:24 AM

400 में 220 मत मिले गंगाधर को, 80 मतों से हुए विजयी

Jamshedpur News :

आदिवासी मुंडा समाज मानगो शाखा के अध्यक्ष पद का सोमवार को चुनाव कराया गया. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गंगाधर मुंडा और देवराज मुंडा ने दावेदारी की थी. चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से कराया गया. आदिवासी मुंडा समाज के 400 महिला, पुरुष व छात्र ने मतदान किया. जिसमें गंगाधर मुंडा को सर्वाधिक 220 मत मिले. वहीं देवराज मुंडा को केवल 141 मत प्राप्त हुआ. गंगाधर मुंडा 80 मतों से विजयी हुए. चुनाव के बाद नवचयनित अध्यक्ष-गंगाधर मुंडा को आदिवासी मुंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदलाल पातर ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर गंगाधर मुंडा ने कहा कि वे समाज के उत्थान व प्रगति के लिए कार्य करेंगे. साथ ही पूर्वजों के बनाये पारंपरिक रीति-रिवाज को अक्षुण्ण रखने का प्रयास करेंगे. समाज के लोगों के साथ उनके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेंगे. इस चुनाव को संपन्न कराने में मनोज मुंडा, प्रकाश शांडिल, दीपक शंख, लखन शांडिल ने महती योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है