Jamshedpur News : स्वतंत्रता दिवस परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, पूरी-शान से लहरायेगा तिरंगा

Jamshedpur News : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से झंडोत्तोलन किया जायेगा.

By RAJESH SINGH | August 14, 2025 1:39 AM

डीसी-एसएसपी ने जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर गोपाल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को गोपाल मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं एसएसपी पीयूष पांडेय ने किया. मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. अंतिम परेड पूर्वाभ्यास में जैप-6, जिला पुलिस बल महिला-पुरुष), होमगार्ड, एनसीसी (ब्वॉयज एवं गर्ल्स), स्काउट एवं गाइड्स (ब्वॉयज एवं गर्ल्स). होमगार्ड तथा सेंट मैरी स्कूल बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि शुक्रवार को शान के साथ गोपाल मैदान में तिरंगा लहराया जायेगा. आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति, एकता और बलिदान की भावना का प्रतीक है और इसे जिले में पूरे सम्मान एवं गरिमा के साथ मनाना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, मंच संचालन और तकनीकी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि मुख्य दिवस पर सभी गतिविधियां समय पर और व्यवस्थित रूप से संपन्न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है