Jamshedpur News : पहली अगस्त से मानगो वार्ड-9 में 11% महंगी हो जायेगी संपत्ति की रजिस्ट्री

Jamshedpur News : लीज एरिया छोड़कर जमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में जमीन, मकान, फ्लैट, डुप्लेक्स और दुकानों की रजिस्ट्री एक अगस्त से दस फीसदी तक महंगी हो जायेगी.

By RAJESH SINGH | July 19, 2025 1:22 AM

लीज एरिया छोड़कर पूरे शहर में 10 फीसदी महंगी होगी रजिस्ट्री

गत जून 30 से पूर्व एक साल के दौरान रजिस्ट्री के आकड़ों के आधार पर संपत्ति की रजिस्ट्री की नयी दरें तय की गयी

आगामी 31 जुलाई 2025 तक पुराने दर पर रजिस्ट्री होगी, आगामी दो वर्षों तक प्रभावी रहेगी नयी दरें

Jamshedpur News :

लीज एरिया छोड़कर जमशेदपुर शहरी क्षेत्रों में जमीन, मकान, फ्लैट, डुप्लेक्स और दुकानों की रजिस्ट्री एक अगस्त से दस फीसदी तक महंगी हो जायेगी. जबकि मानगो के वार्ड नंबर-9 में सर्वाधिक 11 फीसदी महंगी होगी रजिस्ट्री की दरें. आगामी 31 जुलाई 2025 तक पुराने दर पर घर, जमीन, फ्लैट डुप्लेक्स आदि संपत्ति की रजिस्ट्री होगी. जिला अवर निबंधक राम कुमार मधेशिया के मुताबिक जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (लीज कंपनी कमांड एरिया छोड़कर) में 30 जून 2025 तक हुई रजिस्ट्री के आंकड़ों के आधार पर नयी दरों का आकलन और निर्धारण किया गया है. इसमें 30 जून से पूर्व पिछले एक वर्ष की औसत रजिस्ट्री दर के आधार पर यह निर्णय लिया गया. इसमें औसत वृद्धि 10 प्रतिशत से कम रहती है तो भी न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि लागू की गयी. वहीं, औसत 10 प्रतिशत से अधिक होती है तो उतनी ही वृद्धि दर लागू की जायेगी. इस आधार पर मानगो वार्ड नंबर-9 में 11 फीसदी रजिस्ट्री की दरें लागू की जायेगी.

वर्जन…

पहली अगस्त 2025 से मानगो वार्ड नंबर-9 और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में लीज एरिया छोड़कर जमीन, मकान, फ्लैट, डुप्लेक्स, दुकान समेत अन्य संपत्तियों की रजिस्ट्री की नयी दरें लागू हो जायेगी. इसका आकलन कर विभाग को भेजा गया था. इसमें मानगो वार्ड नंबर 9 में संपत्ति की रजिस्ट्री दरें 11 फीसदी महंगी होगी.

राम कुमार मधेशिया, अवर निबंधक, पूर्वी सिंहभूमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है