Fraud Case: 150 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी दंपती राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार, इनके खिलाफ दर्ज हैं 28 केस

Fraud Case: 150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी दंपती को जमशेदपुर पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. साकची थाने में पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका को गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया है. अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को केस का उद्भेदन किया. वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

By Guru Swarup Mishra | September 9, 2025 9:18 PM

Fraud Case: जमशेदपुर-नोएडा की मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के संचालक चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह को मंगलवार को साकची थाना की पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया. धनबाद के गोमो स्टेशन पर सोमवार की देर रात दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस साकची थाना ले आयी. जहां उनसे पूछताछ के बाद देर शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह के खिलाफ साकची थाने में आठ केस अप्रैल 2022 में 150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया गया था. इसके अलावा अन्य थाने में भी उन पर 28 केस दर्ज हैं. इस मामले में फिल्म स्टार गोविंद, चंकी पांडेय, रजा मुराद, शक्ति कपूर, मनोज तिवारी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज है. इस मामले में हाईकोर्ट में भी पीड़ितों ने रिट याचिका दाखिल की थी. जमशेदपुर समेत आस पास के सैकड़ों लोगों ने इस कंपनी में रुपया जमा कराया था. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

चंद्रभूषण सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस-एसपी

टेल्को कॉलोनी निवासी पीड़ित उदय चंद्रवंशी के अनुसार उन्होंने मैक्सीजोन टच कंपनी में 21 लाख रुपये लगाया था. कंपनी ने प्रति लाख 15 हजार रुपये ब्याज देने का झांसा रुपये लिये थे. पीड़ितों के अनुसार कंपनी का प्रचार फिल्म स्टार गोविंदा ,चंकी पांडेय, रजा मुराद, शक्ति कपूर, मनोज तिवारी, सुरेंद्रपाल सिंह समेत अन्य के द्वारा किया जाता था. इस कारण हमलोग इसके झांसे में आ गये. कंपनी ने शुरुआत में रुपये भी दिए, लेकिन बाद में रुपया देना बंद कर दिया. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चंद्रभूषण सिंह व उनकी पत्नी तेजस गीतांजलि एक्सप्रेस से दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे हैं. जिसके बाद साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा की अगुवाई में टीम गठित कर उन्हें धनबाद के गोमो में गिरफ्तार किया गया. जालसाजी में जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. चंद्रभूषण सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

गिरफ्तारी की सूचना पर साकची थाना पहुंचे पीड़ित, किया हंगामा


चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर ठगी के शिकार हुये पीड़ित साकची थाना पहुंचे. उन्होंने चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. गुस्साये पीड़ित दोनों को कड़ी सजा दिलाने व ठगी के रुपये वापस दिलाने की मांग कर रहे थे.

वैशाली के रहने वाले हैं चंद्रभूषण व प्रियंका


करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत सराय थाना के दामोदर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, झारखंड के राज्यपाल रहते खरसावां के शहीदों को दी थी श्रद्धांजलि