Jamshedpur News : लावारिस मरीज की वजह से एमजीएम अस्पताल के रेड वार्ड में फैली दुर्गंध

Jamshedpur News : डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को हाईटेक बनाया गया है.

By RAJESH SINGH | July 24, 2025 1:12 AM

अन्य मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को हो रही परेशानी

Jamshedpur News :

डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को हाईटेक बनाया गया है. यहां मरीज की स्थिति के अनुसार उन्हें ग्रीन, येलो और रेड वार्ड में भर्ती किया जाता है. लेकिन इन दिनों रेड वार्ड की स्थिति दयनीय हो गयी है. वार्ड से तीव्र दुर्गंध आ रही है, जिससे वहां मौजूद मरीजों, परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी हो रही है. दुर्गंध का कारण एक लावारिस मरीज को बताया जा रहा है, जो लंबे समय से वार्ड में अस्वच्छ स्थिति में पड़ा है. स्थिति की जानकारी मिलने पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी ने संबंधित मरीज को अन्य वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही सफाईकर्मियों को तत्काल पूरे वार्ड की सफाई के आदेश दिये.

मरीजों के परिजनों ने कहा कि यदि समय पर देखरेख नहीं हुई, तो करोड़ों की लागत से बना नया इमरजेंसी वार्ड भी पुराने अस्पताल जैसी बदहाली का शिकार हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है