Jamshedpur News : टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी रामनारायण ने बनायी नेपाली फ़िल्म

Jamshedpur News : टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी रामनारायण उपाध्याय नेपाली फिल्म ''चमेली को पोई'' के प्रोड्यूसर बन गये हैं. वे टाटा स्टील के कर्मचारी और कमेटी मेंबर रहे हैं.

By RAJESH SINGH | November 14, 2025 12:55 AM

27 मार्च 2026 को नेपाल समेत 40 देशों में एकसाथ रिलीज़ होगी फिल्म

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी रामनारायण उपाध्याय नेपाली फिल्म ””चमेली को पोई”” के प्रोड्यूसर बन गये हैं. वे टाटा स्टील के कर्मचारी और कमेटी मेंबर रहे हैं. रामनारायण ने पिछले दिनों ही इएसएस ले लिया था, जिसके बाद से वे नेपाली फिल्म बना रहे हैं. गुरुवार को वे टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु से मिलने पहुंचे. उन्होंने वहां इसकी सारी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे चाहते थे कि फिल्मों में जायें. जब कंपनी से अलग हो गये, तो अपने शौक को ही नया करियर बनाने की सोचें और इसका काम शुरू किया. रामनारायण ने बताया कि यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी पूरी शूटिंग नेपाल के मुस्तांग इलाके में हुई है. फिल्म बनकर तैयार है. यह फिल्म 27 मार्च 2026 को नेपाल समेत पूरे 40 देशों में एकसाथ रिलीज़ होगी. भारत में भी इस फिल्म को हिंदी में अनुवाद कर रिलीज़ करने की योजना है, लेकिन नेपाली बहुल क्षेत्र सिक्किम, दार्जिलिंग एवं उत्तराखंड में फिल्म नेपाली में ही रिलीज होगी.

फिल्म में मुख्य कलाकार हैं ये लोग

फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में सुरक्षा पंत, मुकुन भुसाल, नारायण त्रिपाठी, रजनी गुरुंग, विल्सन विक्रम राई आदि हैं. फिल्म में राम नारायण उपाध्याय भी लीड रोल में हैं. फिल्म में मुस्तांग के हिमालय वाले क्षेत्र को काफी खूबसूरती से चित्रण किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर राम नारायण उपाध्याय है, जो कि टाटा स्टील सीआरएम से इएसएस अवकाश प्राप्त कर्मचारी और नेपाली सेवा समिति जमशेदपुर के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. साथ में उनकी पत्नी सुनीता सापकोटा भी प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के डायरेक्टर एवरेस्ट सूर्य बोहरा हैं, जिन्हें नेपाली सिनेमा में निर्देशन के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है और अभी तक कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है