Jamshedpur News : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अस्पताल का बिल कराया माफ

Jamshedpur News : घाटशिला के बुरूडीह डैम से जन्मदिन मनाकर लौटते समय सड़क दुर्घटना में मुसाबनी-3 नंबर एरिया निवासी कृष्णा गुप्ता (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये.

By RAJESH SINGH | July 24, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

घाटशिला के बुरूडीह डैम से जन्मदिन मनाकर लौटते समय सड़क दुर्घटना में मुसाबनी-3 नंबर एरिया निवासी कृष्णा गुप्ता (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. इलाज के बाद अस्पताल का कुल 1,01,657 रुपये का बिल परिजनों के सामने आर्थिक बोझ बनकर आया. परिजनों ने झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के माध्यम से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को जानकारी दी और अविलंब हस्तक्षेप का अनुरोध किया. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने टीएमएच प्रबंधन से संपर्क कर पूरा बिल माफ कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है