Jamshedpur News : बिरसानगर : ठेका कंपनी कार्यालय में लूट मामले में पूर्व कर्मचारी पर केस, दो हिरासत में

बिरसानगर जोन नंबर-11 में सावित्री कॉम्प्लेक्स स्थित ठेका कंपनी एसबीइपीएल के कार्यालय में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर 10.25 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है.

By RAJESH SINGH | November 12, 2025 12:49 AM

चार माह पूर्व करण बिना कोई कारण बताये छोड़ दिया था काम

प्रतिद्वंदी ठेका कंपनी को एसबीइपीएल के बारे में जानकारी देने का आरोप

Jamshedpur News :

बिरसानगर जोन नंबर-11 में सावित्री कॉम्प्लेक्स स्थित ठेका कंपनी एसबीइपीएल के कार्यालय में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर 10.25 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में कंपनी के निदेशक पंकज कुमार सिंह के बयान पर कंपनी के पूर्व कर्मचारी करण मुदिलयार और अन्य के खिलाफ कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर कार्यालय से 10 लाख रुपये और महिला कर्मचारी से 25 हजार रुपये लूटने और विरोध करने पर फायरिंग करने का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन और भी तेज कर दी है. अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें शक है कि इस घटना को अंजाम देने में उनका पूर्व कर्मचारी करण मुदिलयार शामिल है. करण उनकी कंपनी में पिछले आठ वर्ष से काम कर रहा था. लेकिन करीब चार माह पूर्व उसने कंपनी से काम छोड़ दिया. काम छोड़ते वक्त उससे कारण भी पूछा गया, लेकिन उसने कोई बात किये बिना नौकरी छोड़ दी. नौकरी छोड़ने के बाद उसने उनके प्रतिद्वंदी ठेका कंपनी से मिलकर काम करने लगा. वह प्रतिद्वंदी ठेका कंपनी को उनकी कंपनी एसबीइपीएल के बारे में सारी जानकारी देने लगा. वह हाल के दिनों में अपने स्तर से कई बार उन्हें परेशान करने की कोशिश भी कर चुका है. उन्होंने बताया कि काफी पुराना कर्मचारी होने के कारण करण को कंपनी और कार्यालय के बारे में पूरी जानकारी थी. कंपनी के कर्मचारियों काे वेतन कब दिया जाता है, कौन सामान कहां-कहां है, उन सबके बारे में करण को पूरी जानकारी रहती थी. लूटपाट करने वाले अपराधियों को भी इन सभी बातों के बारे में जानकारी थी. जिससे करण पर शक जा रहा है.

अपराधियों का मार्ग पता करने की तैयारी में पुलिस

घटना के बाद सिटी डीएसपी सुनील चौधरी दल-बल के साथ मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार बिरसानगर से टेल्को जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ तस्वीर पुलिस को मिली है. पुलिस अपराधियों का मार्ग पता करने की तैयारी कर रही है. वहीं बिरसानगर पुलिस दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है