Jamshedpur News : पूर्व क्रिकेटर ने भाई व टेल्को थाना की पुलिस के खिलाफ एसएसपी व डीआइजी से की शिकायत

बारीनगर निवासी व पूर्व क्रिकेटर सैयद रिजवान उर्फ सोनी ने एसएसपी और कोल्हान डीआइजी से अपने मंझले भाई सैयद इरशाद और टेल्को थाना की पुलिस के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

By RAJESH SINGH | August 8, 2025 1:00 AM

पुस्तैनी जमीन पर घर नहीं बनाने देने का लगाया आरोप

Jamshedpur News :

बारीनगर निवासी व पूर्व क्रिकेटर सैयद रिजवान उर्फ सोनी ने एसएसपी और कोल्हान डीआइजी से अपने मंझले भाई सैयद इरशाद और टेल्को थाना की पुलिस के खिलाफ लिखित शिकायत की है. सैयद रिजवान ने बताया कि हत्या के एक केस में वर्ष 2018 में जेल से पत्नी और बेटी के साथ बाहर निकला. जिसके बाद किराये के घर में रह रहा था. बारीनगर में हमारी पुस्तैनी जमीन है. बड़े भाई सैयद तौदिह टाटा मोटर्स में हैं, जबकि मंझले भाई सैयद इरशाद कन्वाई इंचार्ज हैं. जेल से छूटने के बाद मैंने बारीनगर स्थित पुस्तैनी जमीन में घर बनाने का प्रयास किया, तो मंझले भाई ने टेल्को थाना की पुलिस की मदद से अड़ंगा लगा दिया. पिछले दिनों घर का काम चल रहा था. इसी बीच टेल्को थाना में पदस्थापित एसआई मो. कालिद जबरन घर पर लगे तिरपाल के अलावा मजदूरों की कढ़ाई, बेलचा समेत अन्य सामान जबरन छीनकर ले गये. सैयद रिजवान के अनुसार फिलहाल अपनी छोटी बेटी और पत्नी के साथ तिरपाल डालकर घर में रह रहे हैं. बावजूद इसके मंझले भाई मो. इरशाद द्वारा टेल्को थाना की पुलिस की मदद से तंग किया जा रहा है. सैयद रिजवान ने उनके खिलाफ कार्रवाई का मांग की है. मालूम हो कि सैयद रिजवान और उनकी पत्नी चैताली वर्ष 2018 में हत्या के एक मामले में सजा काटने के बार जेल से रिहा हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है