कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 24 फ्लैट सील

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टेल्को मनफीटा स्थित एक अपार्टमेंट के ब्लॉक को बुधवार को एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाये जाने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया. सीलिंग के दायरे में एफ ब्लॉक के 24 फ्लैट आये हैं

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2020 5:32 AM

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टेल्को मनफीटा स्थित एक अपार्टमेंट के ब्लॉक को बुधवार को एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाये जाने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया. सीलिंग के दायरे में एफ ब्लॉक के 24 फ्लैट आये हैं. पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति की पत्नी, बहन अौर भांजी को टीएमएच में भर्ती कराया गया है अौर सैंपल लेने व जांच की प्रक्रिया चल रही. पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आयी है. बुधवार को उन्हें पॉजिटिव पाये जाने के बाद टीएमएच में भर्ती कराया था. गुरुवार को बीडीओ मलय कुमार अौर कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर प्रमोद राम ने सीलिंग की कार्रवाई की.

प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कम क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही थी, लेकिन अपार्टमेंट के लोगों ने सीढ़ी-लिफ्ट समेत पूरे एक ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने की मांग रखी. इसके बाद पूरे पूरे ब्लॉक को सील कर दिया गया. इमरजेंसी के लिए यहां चार वॉलेंटियर्स नियुक्त किये गये हैं. कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम गठित की जा रही है.

अब तक बने 29 कंटेनमेंट जोन, 14 हो चुके हैं मुक्त. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अब तक पूरे जिले में 29 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है. पॉजिटिव की छुट्टी, 14 दिन से ज्यादा होने अौर संपर्क के सभी लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 14 क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर अौर सीलिंग हटायी जा चुकी है.

कीताडीह के काेराेना संक्रमित के घर में काम करने वाली नाैकरानी से दहशत. कीताडीह दुर्गापूजा मैदान के पास रहने वाले काेराेना संक्रमित के घर में काम करने वाली नाैकरानी काे लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहाैल है. काेराेना संक्रमित परिवार के बारे में बताया जाता है कि वे लाेग किसी से अधिक नहीं मिलते थे, लेकिन घर में काम करने वाली नाैकरानी पांच-छह घरों में काम करने जाती थी.

दुर्गापूजा मैदान के पास रहने वाले परिवार का सदस्य काेराेना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लाेगाें में दहशत है. नाैकरानी की मेडिकल जांच नहीं करायी गयी है. स्थानीय लाेगाें ने नाैकरानी का मेडिकल कराने आैर उसे घर में रहने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. वहीं, चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत के बाघघोरी गांव के सीट टोला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है.

बाहर से आने वालों की 22 से चेकनाका पर होगी जांच, रजिस्ट्रेशन भी होगा : जमशेदपुर. 22 जून से लोयोला स्कूल के स्थान पर चेकनाका में ही बाहर से आने वालों की जांच-पड़ताल, रजिस्ट्रेशन किया जायेगा अौर कोरेंटिन के नियमों की जानकारी दी जायेगी. लोयोला स्कूल में जांच-पड़ताल, रजिस्ट्रेशन तथा सैंपल कलेक्शन के आदेश को विलोपित करते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने यह आदेश दिया है. साथ ही सभी चेकनाका में प्रक्रिया को पूरी करने के लिए कर्मचारियों की पालीवार प्रतिनियुक्ति की गयी है. लोयोला स्कूल में जांच-रजिस्ट्रेशन पूर्व की तरह होगा.

ट्रेन, फ्लाइट, बस से आने वालों की 13 मई से लोयोला में रजिस्ट्रेशन, जांच के साथ कोरेंटिन, होम कोरेंटिन, पेड कोरेंटिन में भेजने का निर्णय लिया जा रहा है. पारडीह चेकनाका के समीप स्थित कौशल विकास केंद्र का सैनिटाइजेशन, जागरूकता समेत अन्य संबंधित कार्य के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. बुधवार रात अौर गुरुवार की सुबह ट्रेन से पहुंचे 36 लोगों को लोयोला स्कूल लाकर अलग-अलग कोरेंटिन सेंटर में भेजा गया.

बागबेड़ा में पॉजिटिव का दाढ़ी-बाल बनाया, एफआइआर : बागबेड़ा में पिछले दिनों पॉजिटिव पाये गये एक युवक ने होम कोरेंटिन का उल्लंघन कर नाई दुकान चलाने वाले से घर में बाल-दाढ़ी बनवायी थी. यह जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी ने बागबेड़ा थाना में पॉजिटिव पाये गये अौर बाल-दाढ़ी बनाने वाले राजू ठाकुर पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. बागबेड़ा सीपी टोला में युवक के पॉजिटिव मिलने पर उसे टीएमएच में भर्ती कराते हुए इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. कांटेक्ट ट्रेसिंग में पता चला कि पॉजिटिव ने होम कोरेंटिन का उल्लंघन कर घर में बाल-दाढ़ी बनवायी थी. बाल-दाढ़ी बनाने वाले की सैंपल जांच करायी गयी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

गोविंदपुर में आठ लोगों की हुई स्क्रीनिंग. गोविंदपुर में आठ लोगों की गुरुवार को सर्विलांस टीम के डॉ सुजीत झा के नेतृत्व में स्क्रीनिंग की गयी. जबकि ओड़िशा, दिल्ली, देहरादून, बंगाल से आये पांच लोगों को होम कोरेंटिन में भेजा गया.

रांची की सर्विलांस टीम शहर पहुंची : कोरोना जांच के लिए रांची से स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम जमशेदपुर आयी है, जो पुलिसकर्मी, बैंक कर्मी, नगर निकाय कर्मी एवं विभिन्न बस्तियों में लोगों का सैंपल लेगी़ दूसरी ओर जिले को छह कलस्टर में बांटकर जोजोबेड़ा, देवझर, बड़ा गोविंदपुर, डुमरिया, कंजीय और भागाडुमरी गांव में टीम जांच अभियान चलायेगी़ यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने दी़ उन्होंने बताया कि टीम दो दिनों तक जिले के छह कलस्टर व घनी आबादी वाले एरिया में जांच अभियान चलायेगी़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version