Jamshedpur News : मानगो : दो पक्षों में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-9 में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक राउंड हवाई फायरिंग की.

By RAJESH SINGH | July 16, 2025 1:17 AM

Jamshedpur News :

मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-9 में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक राउंड हवाई फायरिंग की. हवाई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. फायरिंग करने के बाद सभी युवक फरार हो गये. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. इस मामले में पुलिस ने उलीडीह के काला बाबू को गिरफ्तार किया है. उसने फायरिंग की बात स्वीकार की है. फायरिंग में शामिल युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. काला बाबू की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल की तलाश में पुलिस जुटी है. काला बाबू के खिलाफ पूर्व में भी मानगो व उलीडीह थाना में केस दर्ज है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. अंधेरा होने के कारण खोखा बरामद नहीं हो सका है. इस संबंध में जवाहरनगर रोड नंबर-9 निवासी मो. अली ने मानगो थाना में काला बाबू व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मो. अली के अनुसार बच्चों के बीच विवाद हुआ था. इसी दौरान काला बाबू ने हवाई फायरिंग की.

वर्जन…

मानगो में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हवाई फायरिंग की घटना घटी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. फायरिंग में शामिल अन्य युवकों की तलाश की जा रही है.

कुमार शिवाशीष,सिटी एसपी,जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है