Jamshedpur news. आरबीआइ ने जमशेदपुर में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किया वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:29 PM

Jamshedpur news.

भारतीय रिजर्व बैंक, देश के केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार जैसी बुनियादी जिम्मेदारियों के लिए भी प्रतिबद्ध है. भारतीय रिजर्व बैंक, रांची कार्यालय ने बैंक के 90वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष भर के लिए कई नवोन्मेषी कार्यक्रमों और अभिनव पहलों की परिकल्पना की है.इसके अंतर्गत रांची कार्यालय ने राज्य के 90 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वित्तीय शिक्षण व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निश्चय किया है. इसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल भी शामिल रहेंगे. इस अभियान की शुभारंभ 20 अगस्त 2024 को जमशेदपुर से हुआ. इसी क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, रांची कार्यालय ने 19 एवं 20 फरवरी को जमशेदपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, आंध्रा एसोसिएशन मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नीमडीह तथा मध्य विद्यालय, तिल्ला में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन प्रसाद सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया. वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है