Jamshedpur News : अस्पताल में महिला स्वास्थ्य पदाधिकारी पर हमला, हालत गंभीर, पति संदेह के घेरे में

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति कुमारी पर हमला हो गया.

By RAJESH SINGH | April 19, 2025 1:23 AM

कुदाल से सिर पर किया गया है वार

पुलिस को पति पर संदेह, कई बिंदु पर कर रही जांच

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति कुमारी पर हमला हो गया. घायल अवस्था में घरवालों ने उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति बिगड़ने पर टीएमएच ले जाया गया. घटना सुबह 8.30 बजे की है. स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी के पति विजय मोहन सिंह के अनुसार वे अस्पताल के उपरी हिस्से में बने क्वार्टर में थे. इसी बीच कुछ लोग अस्पताल पहुंचे तो पत्नी गेट खोलने गयी. जिसके बाद युवकों ने पत्नी पर कुदाल से हमला कर दिया. हमलावर चार की संख्या में थे. कुछ देर होने के बाद मैंने पत्नी को आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद नीचे गया तो पत्नी को लहूलुहान पाया. घर में बच्चे भी नहीं थे. दोनों बच्चे अपने मामा के साथ सैलून बाल कटाने गये थे. पत्नी आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ (स्वास्थ्य पदाधिकारी) के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर शराब भट्ठी है. जहां अक्सर अड्डेबाजी होती है. कुछ दिनों पूर्व लोगों ने एक पेंड़ काट दिया था. जिसकी जांच करने वन विभाग की टीम पहुंची थी. टीम के लौटने के बाद कुछ लोगों ने हमें धमकी दी थी, जिसकी शिकायत हमलोगों ने पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची टीएमएच

इधर, घायल ज्योति कुमारी के भाई प्रेम प्रकाश महतो के अनुसार वह दोनों भगीना को लेकर सैलून गया था. इस बीच 8.38 बजे जीजा जी (विजय मोहन सिंह) का फोन आया कि बहन पर किसी ने हमला कर दिया. जिसके बाद हमलोग पहुंचे. हमलावरों ने कुदाल से सिर पर हमला किया है. इधर, जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन साहिर पाल समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम टीएमएच पहुंची. इस घटना से सभी हैरान हैं. इसके अलावा दूसरे स्वास्थ्य केंद्र से टीएमएच पहुंची सीएचओ भी इस घटना के बाद से काफी भयभीत हैं.

पुलिस को सीएचओ के पति पर संदेह

घटना की जानकारी मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस घटनास्थल और टीएमएच पहुंची. घायल सीएचओ के पति से पुलिस ने जब पूछताछ की. उनकी बातों को सुनकर पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है. पुलिस का कहना है कि विजय मोहन सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. अस्पताल के गेट को विजयमोहन सिंह द्वारा बंद कर दिया गया था. आसपास के लोगों ने भी हमलावरों को नहीं देखा है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा के बंद होने का कारण पूछा, तो विजय मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात तेज हवा चलने के कारण उन्होंने कैमरा को बंद कर दिया था. उनके बच्चों से पूछताछ करने पर आना कानी कर रहे थे. उनकी बातें संदेहास्पद प्रतीत होती है. हालांकि पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. हमलावर का पता लगाया जा रहा है.

विजय मोहन की दूसरी पत्नी है सीएचओ

जानकारी के अनुसार घायल सीएचओ ज्योति कुमारी विजय मोहन सिंह की दूसरी पत्नी है. विजय मोहन सिंह की पहली पत्नी का निधन हो चुका है. विजय मोहन सिंह खुद को होम्योपैथी का डॉक्टर बताते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है