Jamshedpur News : रो-रोकर पिता बोला- ससुरालवालों ने हत्या कर मेरे बेटे को फंदे पर लटकाया

Jamshedpur News : सुंदरनगर के हितकु निवासी शंकर कुमार सिंह (24 वर्ष) की फांसी से मौत मामले में गोविंदपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है.

By RAJESH SINGH | March 27, 2025 1:05 AM

फांसी मामले में हत्या का केस दर्ज, पत्नी समेत चार पर आरोप

Jamshedpur News :

सुंदरनगर के हितकु निवासी शंकर कुमार सिंह (24 वर्ष) की फांसी से मौत मामले में गोविंदपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है. शंकर के पिता विश्वजीत सिंह के बयान पर शंकर की पत्नी सोनाली सरदार, साला राकेश सिंह, सास और ससुर को आरोपी बनाया गया है. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकर ने तीन माह पूर्व गोविंदपुर निवासी सोनाली सरदार से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद सोनाली शंकर के साथ ससुराल में ही रह रही थी. दो दिन पहले सोनाली का भाई दोनों को लेने हितकु पहुंचा था, जिसके बाद वे गोविंदपुर गये थे. मंगलवार को सोनाली खाना बना रही थी, तभी शंकर ने तबीयत खराब होने की बात कहकर कमरे में आराम करने चला गया था. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर सोनाली ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका पर परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा तो शंकर का शव फंदे से लटका मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है