Jamshedpur News : लंबित मामलों का निष्पादन करें, वारंटी को भेजें जेल : एसएसपी

Jamshedpur News : एसएसपी किशोर कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सिटी और ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

By RAJESH SINGH | March 29, 2025 12:56 AM

एसएसपी किशोर कौशल ने की क्राइम मीटिंग, दिये कई दिशा-निर्देश

Jamshedpur News :

एसएसपी किशोर कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सिटी और ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक के दौरान सबसे पहले एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्र के लंबित कांड, वारंट, कुर्की का निष्पादन, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन की स्थिति के बारे में जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने कई थान प्रभारियों से उनके थाना के लंबित केस के बारे में जानकारी ली. केस लंबित होने के कारण के बारे में पूछा. साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का आदेश दिया. डायल 112, सीसीटीएनएस,आइटीएसएसओ की भी समीक्षा की. बैठक में एसएसपी ने आने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के आदेश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है