Jamshedpur News : शिकायत के बाद भी पूर्व अधीक्षक ने दो डॉक्टरों पर नहीं की कार्रवाई, डीसी ने मांगी रिपोर्ट
Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल की पूर्व अधीक्षक डॉ. शिखा रानी पर गंभीर आरोप लगे हैं.
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल की पूर्व अधीक्षक डॉ. शिखा रानी पर गंभीर आरोप लगे हैं. शेख मोहम्मद नाजीर नामक व्यक्ति ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लिखित शिकायत देकर कहा है कि अधीक्षक रहते हुए उन्होंने दो डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मरीजों व आम लोगों की शिकायतों पर ध्यान दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 22 अक्तूबर 2024 को उन्होंने दो डॉक्टरों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. इन डॉक्टरों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कमरे से बाहर निकाल दिया था. इस पर कार्रवाई करने की बजाय डॉ. शिखा रानी ने मामले को टाल दिया और गोलमोल बातें करती रहीं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि अपने कार्यकाल में डॉ. शिखा रानी आम जनता से मिलने से कतराती थीं. नाजीर ने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाये और जनहित को देखते हुए किसी ईमानदार अधिकारी से निष्पक्ष जांच करायी जाये. साथ ही, डॉ. शिखा रानी के निजी नर्सिंग होम की भी जांच की मांग की गयी है. उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वर्तमान अधीक्षक डॉ. आरके मंधान को जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में डॉ शिखा रानी महिला एवं प्रसूति विभाग में तैनात हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
