Jamshedpur News : धालभूमगढ़ के कई बूथों की वोटर लिस्ट में निकली गड़बड़ी, सुधार के बाद पोलिंग टीम रवाना
Jamshedpur News : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से पहले धालभूमगढ़ प्रखंड के कई बूथों की वोटर लिस्ट में त्रुटि सामने आयी.
पीठासीन पदाधिकारी को उपलब्ध कराये वोटर लिस्ट व बूथ पर मौजूद वोटर लिस्ट में था फर्क
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से पहले धालभूमगढ़ प्रखंड के कई बूथों की वोटर लिस्ट में त्रुटि सामने आयी. सोमवार को जब मतदान दलों को वोटर लिस्ट सौंपी गयी, तो कुछ पीठासीन पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें दी गयी सूची और बूथ पर मौजूद सूची में फर्क है. यह मामला मुख्य रूप से पलासबनी गांव के बूथ संख्या 145, 147 समेत दर्जनभर बूथों से जुड़ा था. पीठासीन पदाधिकारियों ने इस त्रुटि की जानकारी निर्वाचन और वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को दी. गड़बड़ी दूर करने के लिए अधिकारियों ने तुरंत नयी, अद्यतन वोटर लिस्ट तैयार कर उन्हें उपलब्ध करायी, ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी या विवाद न हो.वोटर लिस्ट में सुधार का काम पूरा होने के बाद ही इन बूथों की पोलिंग टीम दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो सकी.
बूथ नंबर 147 में पीठासीन पदाधिकारी नहीं पहुंचे डिस्पैच सेंटर
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर बूथ नंबर 147 में प्रशिक्षण लिये पीठासीन पदाधिकारी विजीत कुमार डिस्पैच सेंटर (को-ऑपरेटिव कॉलेज, बिष्टुपुर) नहीं पहुंचे थे. उनकी अनुपस्थित में उनके स्थान पर रिजर्व कोटा से सुपाई हांसदा को ड्यूटी पर भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
