Jamshedpur news. महिला सशक्तिकरण की मिसाल है एनिग्मा : पुरोबी

प्रदर्शनी 29 जुलाई तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 26, 2025 9:24 PM

Jamshedpur news.

महिलाओं द्वारा संचालित कोलकाता के प्रसिद्ध संस्था “एनिग्मा ” के तत्वावधान में चार दिवसीय प्री पूजा प्रदर्शनी की शुरुआत साकची बंगाल क्लब के पहले तल्ले पर हुई. शनिवार 26 जुलाई से प्रारंभ हुए यह प्रदर्शनी मंगलवार 29 जुलाई तक सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी पुरोबी घोष ने फीता काटकर किया. पुरोबी घोष ने संस्था द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली प्लेटफॉर्म की सराहना की. उन्होंने एनिग्मा महिला सशक्तिकरण की मिसाल है. संस्था की प्रमुख एलिट्रा सिन्हा मुखर्जी ने बताया कि जमशेदपुर में 14वीं बार प्रदर्शनी का आयोजन बंगाल क्लब के पहले तल्ले में किया जा रहा है. प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा रहा है. प्रदर्शनी में कोलकाता व जमशेदपुर के बेहतरीन कारीगरों द्वारा तैयार लेडिस कलेक्शन – साड़ी, कुर्ती, आभूषण, मेन्स कनेक्शन आदि हैं. प्रदर्शनी में 30 कोलकाता व जमशेदपुर के लोगो ने स्टॉल लगाया है. एस्ट्रोलॉजी व न्यूमेरोलॉजी के प्रसिद्ध विशेषज्ञ भी उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए विशेष छूट भी दिया जायेगा. इस अवसर पर बंगाल क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है