Jamshedpur News : करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास आज हटाया जायेगा अतिक्रमण

Jamshedpur News : खासमहल श्यामा प्रसाद कॉलेज के पास झारखंड नगर, ग्वाला पट्टी और करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे द्वारा शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.

By RAJESH SINGH | May 23, 2025 12:58 AM

लोगों ने कई दुकानों और घरों को खुद किया खाली

रेलवे ने थर्ड लाइन निर्माण को लेकर पहले ही जारी किया था नोटिस

Jamshedpur News :

खासमहल श्यामा प्रसाद कॉलेज के पास झारखंड नगर, ग्वाला पट्टी और करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे द्वारा शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. रेलवे ने थर्ड लाइन निर्माण को लेकर अपनी जमीन पर बसी हुई अवैध बस्तियों में रहनेवाले लोगों को काफी पहले ही नोटिस दी थी. रेलवे की सख्ती को देखते हुए गुरुवार को लाइन टोला, झारखंड नगर, ग्वाला पट्टी और करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास रहनेवाले लोगों ने खुद ही अपने मकान और दुकानों को खाली कर दिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने झारखंड नगर में 180 से ज्यादा लोगों को नोटिस दी है. इधर रेलवे की नोटिस से लाइन के दोनों ओर रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है