जमशेदपुर के लोगों को लगेगा बिजली का झटका, टाटा स्टील ने टैरिफ बढ़ाने का दिया प्रस्ताव, सरकारी दर भी बढ़ेगी

बिजली वितरण निगम ने भी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए अपने नये टैरिफ को लागू करने के लिए प्रस्ताव दिया है. इसके तहत निगम बिजली की दर में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी करना चाहता है.

By Prabhat Khabar | February 23, 2023 1:01 PM

जमशेदपुर शहर और आसपास के इलाकों समेत आदित्यपुर में बिजली महंगी होगी. साल भर में उपभोक्ताओं को दूसरी बार बिजली का झटका देने की तैयारी है. करीब दो माह बाद ही अचानक से नये रेट का प्रस्ताव दिये जाने से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है. जमशेदपुर में बिजली की आपूर्ति करने वाली टाटा स्टील और आदित्यपुर समेत पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली की आपूर्ति करने वाली टाटा स्टील यूआइएसएल ने अपने बिजली टैरिफ को फिर से बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

वहीं, बिजली वितरण निगम ने भी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए अपने नये टैरिफ को लागू करने के लिए प्रस्ताव दिया है. इसके तहत निगम बिजली की दर में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी करना चाहता है. वहीं, टाटा स्टील वर्तमान रेट में करीब 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी करना चाहती है. टाटा स्टील ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की दरों में 75 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

यह प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को दिया गया है. प्रस्तावित दर में, जहां घरेलू उपभोक्ताओं के प्रति माह लगने वाले फिक्स्ड चार्ज में भी 10 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं औद्योगिक उपभोक्ताओं के फिक्स्ड चार्ज में 30 रुपये से 80 रुपये प्रति केवीए प्रति माह बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. आयोग द्वारा पहले आम सूचना जारी कर लोगों से आपत्तियां मंगाने का निर्देश दिया गया है.

इसी के तहत टाटा स्टील ने टैरिफ प्रस्ताव की आम सूचना जारी कर लोगों से 15 मार्च तक आपत्तियां व सुझाव मांगा है. इसके बाद इसका जवाब टाटा स्टील द्वारा 22 मार्च तक भेजा जायेगा. इसके बाद इसकी पब्लिक हियरिंग होगी.

एक दिसंबर, 2022 को ही नयी दर लागू हुई है

जमशेदपुर, आदित्यपुर समेत सरायकेला-खरसावां जिले का बिजली टैरिफ एक दिसंबर 2022 को नयी दर से लागू की गयी. इसके तहत जमशेदपुर में प्रतिकिलोवाट बिजली 20 से 35 पैसे प्रति यूनिट महंगी की गयी. वहीं, आदित्यपुर में भी 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गयी.

क्या है वर्तमान दर और प्रस्तावित दर

श्रेणी वर्तमान दर फिक्सड चार्ज प्रस्तावित दर फिक्सड चार्ज

डीएस एलटी (0-100 यूनिट) 2.80 20 3.30 25

डीएस एलटी (100 यूनिट से ऊपर) 4.95 55 5.70 65

डीएसएचटी 4.55 65 5.30 75

सिंचाई/कृषि 5 20 5.70 25

लो टेंशन औद्योगिक सेवा 5.55 105 6.60 125

हाइ टेंशन औद्योगिक सेवा 6.20 360 7.35 440

Next Article

Exit mobile version