Jamshedpur News : जमशेदपुर में 95 और कोल्हान में 650 मेगावाट पहुंची बिजली डिमांड
Jamshedpur News : 42-43 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में बिजली की खपत बढ़ गयी है. डिमांड 95 मेगावाट तक पहुंच गयी है.
ओवर लोड की वजह से कई इलाकों में बिजली कट की समस्या बढ़ी
एचटी फ्यूज, इंसुलेटर, बुस, केबुल आदि कई उपकरण जले
Jamshedpur News :
42-43 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी में गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में बिजली की खपत बढ़ गयी है. डिमांड 95 मेगावाट तक पहुंच गयी है. जबकि कोल्हान (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधकपुर, चाईबासा) के सभी सात विद्युत प्रमंडल में 650 मेगावाट अधिकतम डिमांड पहुंच गयी है. इधर, बिजली की डिमांड बढ़ते ही गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर में ओवर लोड की स्थिति बन गयी है. ओवरलोड की वजह से पिछले दो दिनों में बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, आनंद बोरवेल के समीप व कीताडीह मोहल्ले में एचटी फ्यूज उड़ा. इस कारण इन इलाकों में घंटों बिजली की आपूर्ति बंद रही. इसी तरह छोटागोविंदपुर इलाके के शक्तिनगर में ओवर लोड के दौरान इंसुलेटर खराब हो गया व बुस जल गया था. जिस वजह से लोगों को परेशानी हुई. इधर, जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि जमशेदपुर में 95 मेगावाट बिजली की डिमांड पहुंच गयी है, जबकि एक माह पहले 50-55 मेगावाट डिमांड थी. गर्मी बढ़ने की वजह से एसी, कुलर, पंखा समेत अन्य बिजली उपकरण का उपयोग बढ़ गया है.शहर में कहां बिजली की कितनी मांग
पावर सब स्टेशन -पूर्व डिमांड -वर्तमान डिमांडकरनडीह 12 मेगावाट 16 मेगावाटसरजामदा 11 मेगावाट 14 मेगावाट
छोटागोविंदपुर 11 मेगावाट 16 मेगावाटबिरसानगर व सिदगोड़ा11 मेगावाट 16 मेगावाटआस्था 1.5 मेगावाट 03 मेगावाटजुगसलाई 09 मेगावाट 13 मेगावाट
जवाहरनगर 11 मेगावाट 16 मेगावाटकालीमंदिर 08 मेगावाट 10 मेगावाटरुरल(पटमदा-बोड़ाम) 03 मेगावाट 05 मेगावाटबालीगुमा ग्रिड से आपूर्ति मानगो के विभिन्न फीडर
मानगो-1 7.2 मेगावाट 11 मेगावाटमानगो-2 9.2 मेगावाट 07 मेगावाटबालीगुमा 2.5 मेगावाट 2.4 मेगावाट
गाजाडीह 2.0 मेगावाट 0.7 मेगावाटकालीमंदिर 07 मेगावाट 5.2 मेगावाट
वर्जन…
कोल्हान में अभी 650 मेगावाट की डिमांड पर फूल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. गत माह 500 मेगावाट डिमांड थी. वर्तमान में भीषण गर्मी में बिजली की खतप बढ़ी है. लेकिन कहीं भी लोड शेडिंग नहीं की जा रही है. लोड शेडिंग से निपटने की पूरी तैयारी है.
अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
