East singhbum district cross country championship : जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 28 को घाघीडीह में
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 28 नवंबर को घाघीडीह स्थित इडेन गार्डन में होगा.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 28 नवंबर को घाघीडीह स्थित इडेन गार्डन में होगा. प्रतियोगिता की शुरुआत दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिला टीम का चयन किया जायेगा. जो, 7 दिसंबर को लातेहार के महुआडांड़ में आयोजित होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. जिला चैंपियनशिप में अंडर-20 आयु वर्ग के पुरुष व महिला एथलीट के लिए स्पर्धाएं होंगी. इस प्रतियोगिता में 8 किलोमीटर, 6 किलोमीटर और चार किलोमीटर दूरी में स्पर्धा होगी. दौड़ में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी पहचान पत्र व स्कूल का प्रमाण-पत्र साथ लाने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
