East singhbum district athletic meet at jrd:पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स मीट सात से

पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से सात व आठ जून जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | June 1, 2025 11:26 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से सात व आठ जून जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जायेगा. उक्त फैसला रविवार को जी टाउन क्लब, बिष्टुपुर में आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक में ली गयी. बैठक में उपाध्यक्ष सुप्रभा पंडा, रंजीत कुमार सिंह, सचिव रवींद्र मुर्मू, सिद्धु किस्कू, राजकुमार बानरा, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट अरुण कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों, क्लबों एवं संगठनों के एथलीट (बालक-बालिका) हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. प्रतियोगिता में ट्राइथलॉन, पेंटाथलॉन, हेप्टाथलॉन, डेकाथलॉन जैसे इवेंट का भी आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जायेगा. जो, 14 -15 जून को जामताड़ा में आयोजित द्वितीय झारखंड राज्य सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. इसके अलावा इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चुने जाने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पास एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूनिक आइडी का होना अनिवार्य है. जिनके पास यह आइडी नहीं है. उनको जल्द से जल्द आइडी बनवाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है