east singhbhum players in softball team : झारखंड सॉफ्टबॉल टीम में जिले के नौ खिलाड़ी शामिल
जमशेदपुर. चंडीगढ़ में 27 मई से दो जून तक जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. चंडीगढ़ में 27 मई से दो जून तक जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल नौ खिलाड़ियों को जगह दिया गया है. झारखंड टीम में शामिल जिले के सभी खिलाड़ी मंगलवार को रांची के लिए रवाना हुए. रांची से सभी खिलाड़ी झारखंड टीम के साथ चंडीगढ़ रवाना होंगे. झारखंड टीम का मैनेजर जमशेदपुर के अंजना सिंह व कोच दयाल सिंह मेहरा को बनाया गया है. झारखंड टीम में जमशेदपुर के हर्ष कुमार साहू, ओंकार सिंह, अनुराग सिंह, नैतिक शर्मा, अंशुल कश्यप, आयुष सिंह, एैनुल शेख, सुभोजित पात्रा व सुमित कुमार बेहरा शामिल है. टीम मे शामिल सभी खिलाड़ियों को जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मेहरा, ललन यादव, श्याम शर्मा, पवन ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
