East Singhbhum Inter school table tennis : परलीन को हराकर दृश्या सिंह फाइनल में

जमशेदपुर. जुस्को स्कूल कदमा की दृश्या सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | April 20, 2025 7:53 PM

जमशेदपुर. जुस्को स्कूल कदमा की दृश्या सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है. अंडर-19 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में दृश्या ने केपीएस कदमा की परलीन भामरा को 3-2 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में जेएच तारापोर की अर्चिता डे का सामना जुस्को स्कूल कदमा की अंजलि अग्रवाल से होगा. बालक अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल में चर्च स्कूल के सौमिल महतो का सामना अरुणभ साहा से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में केपीएस कदमा के सौगातो मुखर्जी व डीएवी बिष्टुपुर के अतुल आमने-सामने होंगे. अंडर-14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में केपीएस मानगो के सिद्धात राज व रौनक गुप्ता आमने-सामने होंगे. अंडर-17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में अरुणभ व केशव कुमार झा के बीच मुकाबला होगा. सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. शाम छह बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है