East singhbhum district khokho championship: जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप 22 जून को

पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से 22 जून को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान व टेल्को में जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | June 15, 2025 10:02 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की ओर से 22 जून को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान व टेल्को में जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में मुकाबले होंगे. इसमें पूरे जिले भर के बालक व बालिका खिलाड़ी शिरकत करेंगे. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर पूर्वी सिंहभूम की जिला टीम चुनी जायेगी. जो, दो जुलाई से शुरू होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. जिला चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर रविवार को आमबगान स्थित स्काउट एंड गाइड के सभागृह में जिला संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता श्याम शर्मा ने की. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. बैठक में अजय शर्मा, डब्ल्यू रहमान , दयाल सिंह मेहरा, अरबाज हुसैन , वीरेंद्र कुमार मिश्रा, आकांक्षा कुमारी, राजकुमार सिंह, नरेश कुमार, श्रीकांत कुमार, बेबी कुमारी, आशा कुमारी, सचिन व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है