East singhbhum district badminton championship: पूर्वी सिंहभूम जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता 25 से

पूर्वी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 25-27 जुलाई तक मोहन आहूज स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | July 19, 2025 10:48 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 25-27 जुलाई तक मोहन आहूज स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भी तक 90 खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. प्रतियोगिता में अंडर-11, 13, 15, 17, 19, सीनियर पुरुष, सीनियर महिला वर्ग के अलावा फैमिली युगल वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. पहली बार आयोजित हो रही फैमिली युगल वर्ग में पति-पत्नी, मां-बेटा, बाप-बेटी की जोड़ी खेलती हुई नजर आयेगी. इस वर्ग में स्टेट प्लेयर को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 800 रुपये (एकल) व 1600 रुपये (युगल) की इंट्री फीस रखी गयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है