East singhbhum district athletics championship : सब जूनियर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के 16 खिलाड़ी लेंगे भाग

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 16वीं ईस्ट सिंहभूम जिला एथलेटिक्स मीट रविवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | June 8, 2025 10:47 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय 16वीं ईस्ट सिंहभूम जिला एथलेटिक्स मीट रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में पूरे जिले भर के लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया. अंडर-16 बालक वर्ग के भाला फेंक इवेंट में भावेश नायक पहले स्थान पर रहे. 60 मीटर दौड़ में ऋतुराज दत्ता पहले व सौरभ तिवारी दूसरे स्थान पर रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरोज लकड़ा, रंजीत कुमार सिंह, सुचिंदर सिंह, एनसी देव, केके विश्वास, राजकुमार बानरा, सिद्धू किस्कू, अरुण सिन्हा, चैतन मांझी, प्रसन्नजीत धार, पिंकी समद, कुंदन कुमार, पंकज वर्मा, प्रेम आनंद समद, ठाकुर सिंह कालुंडिया और उपेंद्र बानरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर 16 एथलीट का चयन जिला टीम में किया गया है. जो, 14-15 जून तक जामताड़ा में होने वाली सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. टीम में ममता मैरी मुर्मू, संध्या रानी बास्के, ऋतुराज दत्ता, कोमल कुमारी, सौरभ तिवारी, निखिल सिंह, सृष्टि भट्ट, मुकेश महतो, आयुष कुमार, मोहित कुमार, समृद्धि सिंह, आर्यन सिंह, भावेश नायक, सोनाली गुड़िया, शगुन ठाकुर, अतुल बारा शामिल है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि अब स्टेट चैंपियनशिप में वही, खिलाड़ी शिरकत कर पायेंगे जिनका एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जारी यूआइडी होगा. नहीं, तो खिलाड़ियों एक तय राशि देकर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन कराना होगा और युआइडी हासिल करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है