East singhbhum chess players win trophy: ऑल इंडिया रैपिड रेटिंग चेस टूर्नामेंट में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

जमशेदपुर. खड़गपुर में ग्रिफ़िन इंटरनेशनल स्कूल में 7-8 जून को ऑल इंडिया रैपिड रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | June 8, 2025 11:19 PM

जमशेदपुर. खड़गपुर में ग्रिफ़िन इंटरनेशनल स्कूल में 7-8 जून को ऑल इंडिया रैपिड रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अंर-11बालिका वर्ग में विद्युषी मुंशी ने खिताब जीता. सीनियर वर्ग में रोहित को 43वां स्थान हासिल हुआ. अंडर-15 बालिका वर्ग में प्रज्ञा भारद्वाज ने दूसरा स्थान हासिल किया. अंडर-15 बालक वर्ग में अनुज प्रकाश को दूसरा स्थान मिला. इसके अलावा जिले के आरभ, विवान बसाक, रियान आर गोल्लापल्ली, नायरा आदित्य, कार्तिक वी, अधिराज मोहंती, अरिजीत घोष, सामर्थ, स्वास्तिक व मोनाली विश्वास ने विभिन्न आयु वर्ग के टॉप-10 में अपनी-अपनी जगह पक्की की और ट्रॉफी हासिल की. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर देवेंदु बरुआ था. वहीं, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जमशेदपुर ने अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर जयंत भुइंया आमंत्रित थे. उक्त जानकारी एनके तिवारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है