East singhbhum athlete honored: उम्दा प्रदर्शन करने वाले जिला के एथलीट हुए सम्मानित

पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | July 6, 2025 12:03 AM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले जिला के एथलीटों को इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू मौजूद थी. मौके पर रवींद्रनाथ मुर्मू, राजकुमार बानरा, विधान मरांडी, उपेंद्र बानरा, सुचिंद्र सिंह, रंजीत सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. सम्मानित होने वाले एथलीटों में आइ शोभित, विधि रावल, हिमांशु सिंह, अमनदीप कौर, ममता मैरी मुर्मू, अनन्या, गिनी सहगल, अंकित किशोर, हेमंत कुमार सोरेन, प्रेम मरांडी, गीतराज संधु, मिथिलेश कुमार सिंह, ऋतुराज दत्ता, संध्या रानी बास्के शामिल है. वहीं कोच सिद्धु किस्कू, प्रियंका बांकिरा व गीता सिंह (प्रबंधक) को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है