East singbhum junior kabaddi team selection trial on 2 december : जिला अंडर-20 कबड्डी टीम का सेलेक्शन ट्रायल दो को सोनारी में

सोनारी स्थित गुरुजात संघ में दो दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंडर-20 कबड्डी टीम (बालक-बालिका) के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | November 30, 2025 9:06 PM

जमशेदपुर. सोनारी स्थित गुरुजात संघ में दो दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंडर-20 कबड्डी टीम (बालक-बालिका) के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. इस ओपन सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले बालक खिलाड़ी का वजन 75 किलो या फिर उससे कम होना चाहिए. वहीं, बालिका खिलाड़ी का वजन 65 किलो या फिर उससे कम होना अनिवार्य है. खिलाड़ियों (बालक-बालिका) की जन्म तिथि 28-12-2005 का या फिर इसके बाद का होना चाहिए. इस सेलेक्शन ट्रायल में पूर्वी सिंहभूम जिला से संबंधित स्कूल, कॉलेज, क्लब, यूनिट व प्रखंड के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाने का निर्देश दिया गया है. ट्रायल के आधार पर चुने जाने वाली टीम (बालक-बालिका) गढ़वा में सात दिसंबर से आयोजित हो रही 19वीं झारखंड स्टेट जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. उक्त जानकारी जगदीश कुमार (9939378237) ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है