East singhbhum junior volleyball team trail on 30th november : पूर्वी सिंहभूम जूनियर वॉलीबॉल टीम का ट्रायल 30 को
जमशेदपुर. गोड्डा में 5-7 दिसंबर तक 24वीं जूनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. गोड्डा में 5-7 दिसंबर तक 24वीं जूनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम (बालक-बालिका) का सेलेक्शन ट्रायल 30 नवंबर को रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर, बिष्टुपुर में होगा. जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1-1-2008 का या फिर उसके बाद है, वे खिलाड़ी इस ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं. ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को 50 रुपये की रजिस्ट्रेशन शुल्क देने होगी. ट्रायल में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को साढ़े तीन बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. स्टेट चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड जूनियर टीम का चयन किया जायेगा. जो, 16-21 दिसंबर तक राजस्थान के झूनझुनू में होने वाली जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
