Jamshedpur News : स्टेशन पर ई-बाइक सेवा बंद, यात्रियों को निजी टैक्सी का लेना पड़ रहा सहारा

Jamshedpur News : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के टिकट रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप शुरू की गयी ई-बाइक सेवा अब बंद कर दी गयी है.

By RAJESH SINGH | August 2, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के टिकट रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप शुरू की गयी ई-बाइक सेवा अब बंद कर दी गयी है. यह सेवा खास तौर पर दूरदराज से आने वाले यात्रियों तथा वेटिंग में समय बिताने वाले लोगों के लिए शुरू की गयी थी, ताकि वे अपने पीएनआर नंबर के आधार पर कम शुल्क में जमशेदपुर के आसपास पर्यटन स्थल का भ्रमण कर सकें. हालांकि, रेलवे और सेवा प्रदाता कंपनी के बीच अनुबंध समाप्त हो जाने के कारण अब इस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. स्टेशन परिसर में लगे ई-बाइक स्टैंड व चार्जिंग स्ट्रेचर को भी हटा लिया गया है. यात्रियों का कहना है कि यह सुविधा बेहद लाभकारी थी, जिससे स्थानीय यात्रियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी किफायती व पर्यावरण मित्र परिवहन का विकल्प मिलता था. अब सेवा बंद हो जाने से यात्रियों को निजी टैक्सी या ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे किराया भी बढ़ जाता है. रेलवे प्रशासन की ओर से फिलहाल इस सेवा को दोबारा शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है