Durand cup match at jrd : भारतीय सेना एफटी ने त्रिभुवन सेना एफसी को हराया

जआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भारतीय सेना फुटबॉल टीम व नेपाल की त्रिभुवन आर्मी के बीच डूरंड कप ग्रुप-सी का मैच खेला गया.

By NESAR AHAMAD | August 5, 2025 10:39 PM

जमशेदपुर. जआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भारतीय सेना फुटबॉल टीम व नेपाल की त्रिभुवन आर्मी के बीच डूरंड कप ग्रुप-सी का मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय सेना की टीम 1-0 से विजयी रही. भारतीय सेना की ओर से पी क्रिस्टोफर कामेई ने 21वें मिनट में विजयी गोल दागा. जीत के साथ भारतीय सेना के दो मैचों में तीन अंक हो गये हैं. वहीं, त्रिभुवन आर्मी की टीम के तीन मैचों में मात्र एक ही अंक अर्जित कर सकी. जमशेदपुर की टीम ग्रुप-सी अंक तालिका में शीर्ष पर है. जेएफसी के दो मैचों में छह अंक है. जमशेदपुर का अगला मैच आठ अगस्त को लद्दाख एफसी से होगा. मैच के 29वें मिनट में नेपाल क नेपाल की टीम के लिए मुश्किलें तब और बढ़ गयी. जब, गोलकीपर विकास कुथु को पेनल्टी बॉक्स के बाहर लिटन शिल पर लापरवाही से किए गए फाउल के लिए सीधे रेड कार्ड दिखाया गया और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद नेपाल की टीम दस खिलाड़ी के साथ मैदान में संघर्ष करती दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है