Durand cup match at jrd sports complex: इंडियन आर्मी और लद्दाख का मैच आज जेआरडी में
जमशेदपुर. इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम और लद्दाख एफसी के बीच सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप-सी का एक मैच खेला जायेगा.
जमशेदपुर. इंडियन आर्मी फुटबॉल टीम और लद्दाख एफसी के बीच सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप ग्रुप-सी का एक मैच खेला जायेगा. यह मैच इंडियन आर्मी की टीम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. बड़ी जीत के साथ इंडियन आर्मरी की टीम नॉकऑउट दौर में पहुंचना जायेगी. ग्रुप-सी से जमशेदपुर की टीम अपने तीनों मैचों को जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. आर्मी की टीम अगर इस मैच में ड्रॉ खेलती है या हार जाती है. तो, वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी. आर्मी को हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. आर्मी की टीम तीन अंकों के साथ ग्रुप-सी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. आर्मी टीम के मुख्य कोच मनीष वाही ने कहा कि हमने लद्दाख एफसी के खिलाफ के लिए अच्छी तैयारी की है. हमें कल अच्छे गोल अंतर से 3 अंक हासिल करने होंगे. वहीं, लद्दाख एफसी ने केवल इस टूर्नामेंट में भाग लेकर इतिहास रच दिया है. यह एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली केंद्र शासित प्रदेश की पहली टीम है. कोच राजन मणि ने कहा कि हम खेल का आनंद ले रहे हैं. हम इस मैच के लिए उत्साहित हैं. इंडियन आर्मी एक अच्छी टीम है. वे बहुत तेज़ गति से खेलते हैं, लेकिन हम भी तैयार हैं और तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे. यह मैच शाम चार बजे से शुरू होगी. दर्शकों की स्टेडियम में फ्री इंट्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
