Durand cup football jfc match: नेपाल की त्रिभूवन आर्मी के खिलाफ जेएफसी खेलेगी अपना पहला मैच

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से डूरंड कप ग्रुप-सी के मुकाबले खेले जायेंगे.

By NESAR AHAMAD | July 10, 2025 8:44 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से डूरंड कप ग्रुप-सी के मुकाबले खेले जायेंगे. जमशेदपुर में नेपाल की त्रिभूवन आर्मी विदेशी टीम के रूप में खेलने के लिए शहर आयेगी. जेएफसी डूरंड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 जुलाई को नेपाल की टीम के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जेएफसी की पूरी टीम 12 जुलाई तक शहर पहुंच जायेगी. टीम अपने बेस कैंप फ्लैट लेट, कदमा0 में अभ्यास करेगी. इस लीग में एलबिनो गोम्स, प्रतीक चौधरी, प्रणय हलदर के अलावा ऋत्विक दास जैसे भारतीय स्टार फुटबॉलर खेलते दिखेंगे. जेएफसी की टीम 29 जुलाई को इंडियन आर्मी से और आठ अगस्त को लद्दाख एफसी से भिड़ेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है