duran cup quarter final jfc vs daimon harbour: जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उलटफेर कर डायमंड हार्बर सेफा में

जेएफसी को हराकर डायमंड हार्बर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची.

By NESAR AHAMAD | August 17, 2025 11:26 PM

जमशेदपुर. डायमंड हार्बर ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पदार्पण वर्ष को यादगार बनाते हुए स फाइनल में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सैरुआटकिमा के दो गोल की मदद से डायमंड हार्बर ने रविवार को जेआरडी टाटा खेल परिसर में इंडियन सुपर लीग की टीम जेएफसी को 2-0 से हराया. सैरुआटकिमा ने मैच के तीसरे और 41वें मिनट में गोल कर स्टेडियम में मौजूद घरेलू टीम के दर्शकों को सन्न कर दिया. अंतरिम कोच स्टीवन डायस के नेतृत्व में जमशेदपुर एफसी ने ब्रेक के बाद गेंद पर दबदबा बनाये रखा, लेकिन डायमंड हार्बर के गोलकीपर मिरशाद कूट्टप्पुन्ना ने शानदार बचाव किया. मैच के अंतिम समय में जमशेदपुर की टीम ने गोल किया. लेकिन, रेफरी ने उसे ऑफसाइड करार दिया. किमा को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. जीत के बाद किमा ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लिए यह पल काफी अद्भूत है. एक डिफेंडर होने के नाते गोल करना हमेशा सुखद होता है. हमारी निगाह अब आने वाले मुकाबले पर है. अब डायमंड हार्बर की टीम 20 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है