Jamshedpur News : बागबेड़ा में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

Jamshedpur News : बागबेड़ा के निचले क्षेत्रों के 300 से अधिक घरों में पिछले दिनों बाढ़ का पानी घुस गया था.

By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:23 AM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा के निचले क्षेत्रों के 300 से अधिक घरों में पिछले दिनों बाढ़ का पानी घुस गया था. बुधवार को पंसस सुनील गुप्ता के प्रयास और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से नया बस्ती रोड नंबर-1, 2, 3, बड़ौदा घाट तथा सीपी टोला में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरित किया गया. बाढ़ पीड़ितों के बीच पिछले तीन दिनों से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपमुखिया मुकेश सिंह, पंसस सुशील यादव, पूर्व मुखिया कुमोद यादव, उप मुखिया संतोष ठाकुर, टाटा स्टील फाउंडेशन से डी मंजू, लक्ष्मी, रंजन पटनायक, रामा लक्ष्मी, अनिल कुमार, संजय सिंह, तुराम पूर्ति, धर्मेंद्र आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है