टाटानगर स्टेशन पर बंद रहे सूचना का एलसीडी और डिस्प्ले

रेलवे स्टेशन डायरेक्टर पता नहीं था कि एलसीडी बंद है

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:17 PM

जमशेदपुर.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे एलसीडी बंद होने का कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को ट्रेन आने-जाने और ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आयेगी, कितनी देर विलंब है, उसकी जानकारी डिस्प्ले पर एवं एलसीडी पर नहीं मिलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में रेलवे स्टेशन डायरेक्टर को संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि उनको इसकी जानकारी नहीं है. एलसीडी बंद नहीं होनी चाहिए. वे अपने स्तर से इसको देखकर चालू करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है