Jamshedpur News : डीआइजी ने सोनारी थाना में लंबित केस की समीक्षा की, जतायी नाराजगी

Jamshedpur News : कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मंगलवार को सोनारी थाना में लंबित केस की समीक्षा की.

By RAJESH SINGH | July 30, 2025 1:21 AM

Jamshedpur News :

कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मंगलवार को सोनारी थाना में लंबित केस की समीक्षा की. इस दौरान थाना के सिरिस्ता के अलावे केस के अनुसंधान व वारंट के तामिला पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान डीआइजी ने थाना प्रभारी समेत थाना में पदस्थापित एसआई व एएसआई को केस का त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे लंबित कुर्की, वारंट का तामिला कराने का निर्देश दिया. डीआइजी ने काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. इस मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और डीएसपी मनोज ठाकुर भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है